क्षेत्रीय
19-Apr-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। बजरिया थाना इलाके में किराये से रहने वाला व्यक्ति पड़ोसी की दो कारे हड़प कर चपंत हो गया। आरोपी ने काम के बहाने फरियादी से कारें ली थी, और अचानक गायब हो गया। थाना पुलिस के अनुसार बजरिया इलाके में रहने वाले अमित दुबे ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वे निजी काम करते हैं, और उनके पिता रेलवे कर्मचारी हैं। उनके पास तीन कार थीं। उनके पड़ोस में ही बलविन्दर किराये से रहता था। बीते समय उसकी कार का एक्सीडेंट होने पर उसने फरवरी माह में काम के लिये अमित से एक कार मांग ली। पड़ोसी होने के कारण अमित की उससे पहचान थी, और उन्होनें उसे कार दे दी। करीब डेढ़ महीने तक बलविन्दर कार का इस्तेमाल करता रहा। बाद में अप्रैल के शुरुआती दिनो ने बलविन्दर को अमित अपनी बेटी को अस्पताल दिखाने ले जाना था। उसने अमित से दूसरी कार मांगते हुए कहा कि उसने उससे जो कार ली थी, वह एक रिश्तेदार के घर में खड़ी है। और वह दोनो कारें एक-दो दिन में वापस कर देगा। उसकी बात पर विश्वास करते हुए फरियादी ने बलविन्दर को दूसरी कार भी दे दी। एक-दो दिन बाद अमित को जानकारी लगी कि बलविन्दर बिना कार लौटाये किराए का मकान खाली कर चला गया है। अमित ने जब उसे कार लौटाने के लिये मोबाइल फोन किया तब उसने कहा कि दोनो कारें एक रिश्तेदार के घर खड़ी है और में अभी विदेश में हूं, कुछ दिनो में वापस आकर कार लौटा दूंगा। अमित ने उससे कहा कि वह उसे रिश्तेदार का पता दे दे वह अपनी कारें जाकर ले आयेगा। इस पर बलविन्दर टाल-मटोल करने लगा। उसकी बात अजीब लगने पर अमित को सदेंह हुआ कि बलविन्दर ने उनकी कार बेच दी है। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की। जांच के दौरान पता चला कि बलविन्दर ने मकान मालिक को जो आधार कार्ड दिया था, उसमें नाम और नंबर था, लेकिन स्थायी पता नहीं था। जॉच के आधार पर पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला कायम कर आगे की जॉच शुरू कर दी है। जुनेद / 19 अप्रैल