राष्ट्रीय
19-Apr-2024


- नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी ने किया है अपना उम्मीदवार घोषित नई दिल्ली,(ईएमएस)। लोकसभा चुनाव में बीजेपी के इस बार 400 बार का नारा दिया है। इस कारण बीजेपी ने कई दिग्गजों के टिकट कर नए चेहरों को मौका दिया है। बीजेपी ने इस बार नई दिल्ली सीट से मौजूदा सांसद मिनाक्षी लेखी का टिकट काटकर बीजेपी नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है। बांसुरी स्वराज पेशे से वकील हैं। लोकसभा चुनाव से पहले बांसुरी स्वराज ने मीडिया से बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर बात की। बांसुरी ने कहा कि वह लगभग एक दशक से वकील के रूप में काम कर रही थी। इसी दौरान उनके पास एक दिन फोन आया, जिसमें कहा गया कि दिल्ली बीजेपी की लीगल टीम का विस्तार कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि आप हमसे जुड़े और अपनी जिम्मेदारी संभालें। यह लगभग एक साल पहले की बात है। फिर बांसुरी को दिल्ली बीजेपी का सचिन नियुक्ति किया गया। इसके बाद टीवी के माध्यम से पता चला कि उन्हें नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बांसुरी ने कहा कि मेरे माता-पिता दोनों लीगल प्रोफेशन में थे और राजनीति में भी थे। ऐसे में वह शुरुआत से ही इन दोनों चीजों को लेकर गंभीर थी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने अपने बारे में बताया मेरी सुबह की शुरुआत एक गिलास दूध के साथ अखबार पढ़ने से होती थी। राजनीतिक घटनाओं को लेकर उनकी दिलचस्पी बचपन से ही रही है। बांसुरी ने ये भी बताया कि वह अपनी मां सुषमा स्वराज की वजह से राजनीति में नहीं आई। वह लगभग एक दशक से खुद का चैंबर चला रही हैं। उन्होंने कहा कि वह बहुत आभारी हैं कि बीजेपी ने एक वकील के रूप में मेरी शक्ति या मेरी क्षमता का उपयोग किया है। सिराज/ईएमएस 19अप्रैल24