राज्य
19-Apr-2024
...


- बोले- कांग्रेस मोदी का विरोध करते-करते श्रीराम का विरोध कर बैठी भोपाल (ईएमएस)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शामिल प्रदेश की भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, बैतूल और राजगढ़ लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा-रायसेन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को रायसेन कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व उन्होंने यहां पर सभा की, जिसमें कांग्रेस व राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी रणछोड़ दास हो गए और वायनाड चले गए। लेकिन हमने कहा कि जिएंगे तो यहीं पर और मरेंगे तो यहीं पर। कांग्रेस का विसर्जन तो तय है। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस तो मोदी का विरोध करते-करते प्रभु श्रीराम का विरोध कर बैठी। शिवराज की रैली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होने वाले थे, लेकिन दमोह में पीएम मोदी की सभा के कारण वे रायसेन नहीं गए। शिवराज ने कहा कि गरीब इलाज के बिना मर जाए, ये हमने होने नहीं दिया और न ही होने देंगे। ये जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की रहेगी। कोई बहन बिना मकान के नहीं रहेगी। सभी के घर के फॉर्म भराए जाएंगे। कोई घर नल कनेक्शन के बिना नहीं रहेगा। ये सभी काम कार्यकर्ताओं को सौंपकर नामांकन फॉर्म भरेंगे। कांग्रेस नेताओं में चुनाव लडऩे का सामथ्र्य नहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टी कभी भारत का भला कर सकती है क्या? जिस पार्टी के नेताओं में इतना सामथ्र्य ही नहीं कि चुनाव लड़ सके। सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ रहीं, बोलीं- तुम लड़ो मैं चली। लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना योजना बनाई शिवराज ने कहा कि हाल ही में एक दादी ने अपनी चार दिन की पोती का गला घोंट दिया। क्योंकि उसे पोता चाहिए था। बेटियों यही दर्द नहीं सह पाता था, इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। बहनों के दुखों को देखते हुए मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई। शिवराज ने कहा, मैं नेता नहीं हूं। मैं तो आपका भाई हूं, और बच्चों का मामा हूं। मैं आपके जैसा ही हूं। न तुमको कोई और है न हमको कोई ठोर है भगवान की पूजा है जनसेवा इससे पूर्व शुक्रवार सुबह शिवराज सिंह चौहान ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संदेश जारी कर क्षेत्र के मतदाताओं से भावुक अपील की। शिवराज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने विदिशा-रायसेन क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे प्रिय भाइयो-बहनो एवं भांजे-भांजियो, मैं अत्यंत सौभाग्यशाली हूं कि मुझे आपकी सेवा का अवसर पहले सांसद के रूप में और फिर मुख्यमंत्री के रूप में मिला। मैंने अपनी संपूर्ण क्षमता से आपकी सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने आपकी सेवा का सौभाग्य प्रदान किया है। आज भाजपा के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर रहा हूं। पहले भी आपकी सेवा की है। मेरे लिए आपकी (जनता की) सेवा भगवान की पूजा है। मैं पूजा मानकर ही जनसेवा करता हूं। मैं सेवा भी करूंगा और आपके साथ मिलकर विकास में भी कोई कसर नहीं छोडूंगा। इस अवसर पर आपका स्नेह, सहयोग और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिले; यही प्रार्थना है।