क्षेत्रीय
19-Apr-2024


आरोपी पर है पूर्व में मारपीट के अपराध दर्ज आरोपी ससुराल में गदर कर क्षेत्र में धारदार हथियार लेकर घूम रहा था भोपाल(ईएमएस)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गुंडे, बदमाशों की धरपकड़ हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में सहा.पुलिस आयुक्त एमपीनगर संभाग अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अयोध्यानगर महेश लिल्हारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी की घेराबंदी धारादार छुरी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी की अगुवाई में गठित टीम द्वारा एन सेक्टर पुलिया के पास अयोध्यानगर भोपाल से 25 आर्म्स एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से धारदार छुरी जप्त की गई। घटना का विवरण- मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोहल्ले में गदर कर एन सेक्टर पुलिस के पास रोड के किनारे अपराध की नियत धारदार हथियार लिये घुम रहा है, उक्त सूचना पर प्रआर. 3178 बृजेश राजपूत के हमराह स्टाफ द्वारा एन सेक्टर पुलिया के पास उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया , आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से धारदार छुरी जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी का कृत्य धारा25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं आरोपी के विरूद्धअपराध क्रमांक- 190/24 धारा25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर जैल दाखिल कराया गया है। आरोपी – 1. नीरंज वंशकार पिता पप्पू वंशकार उम्र 25 साल निवासी पुलिया के पास एन सेक्टर अयोध्यानगर (ससुराल) स्थाई पता- मन. 458, बाल बिहार कालोनी, आनंद नगर पिपलानी भोपाल। शिक्षाः- 5 वीं, व्यवसायः मजदूरी सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी महेश लिल्हारे , प्रआर. 3178 बृजेश सिंह राजपूत , म.प्रआर. 1706 रोशनी जैन , आर. 184 विजय सिंह बनाफर , आर. 684 राघवेन्द्र पटेल, आर. 3523 जितेन्द्र उच्चारिया की सराहनीय भूमिका रही । जुनैद / हरि / 19 अप्रैल, 2024