लेख
20-Apr-2024
...


800 ग्रा. के बिस्किट के पैकेट में 53 ग्रा. कम मिलने पर पतंजलि पर इंदौर के नाप-तौल विभाग ने 1 लाख रु. का जुर्माना लगाया। उधर भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने एक बार फिर माफ़ीनामा पेश किया जिसे कोर्ट ने पर्याप्त नहीं माना व आगे के लिए 23 अप्रैल को सुनवाई रखी। केवल आयुर्वेद का, करिए आप प्रचार। कम बोलें, तोले अधिक, होगा यह उपकार॥ छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 80 नक्सली मारे गए, 125 से अधिक गिरफ़्तार किए गए व 150 से अधिक ने आत्म-समर्पण किया। अमित शाह ने दावा किया कि मोदी सरकार कर देगी नक्सलियों का सफाया। नक्सलियों को शीघ्र ही, ख़त्म करे सरकार। क्यों बनते हैं नक्सली, यह भी करें विचार॥ जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आने लगे, विपक्षियों ने ईवीएम पर सवाल उठाना शुरू कर दिए। जीते तो अच्छी लगूँ, हारे लगूँ ख़राब। मैं जनता के हुक्म का, केवल रखूँ हिसाब॥ छत्तीसगढ़ में मारे गए 29 नक्सलियों को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शहीद बताया। वे पहले कंगना रनौत पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर भी ट्रोल हो चुकी हैं। अपने पाले में किया, इस नेत्री ने गोल। जो दल है मँझधार में, उसे डूबाते बोल॥ ईडी का आरोप- केजरीवाल आम-मिठाई खा रहे ताकि शुगर बढ़े और ज़मानत मिले। करें ज़मानत के लिए, कैसे आप जुगाड़। करो न अपने स्वास्थ्य से, सर जी यों खिलवाड़॥ ईएमएस / 20 अप्रैल 24