ट्रेंडिंग
20-Apr-2024
...


-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर लगाया आरोप नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार की पाठशाला चलाने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गई है, सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने नेताओं के लिए यह क्रैश कोर्स अनिवार्य कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है। उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक की सरकार इस भ्रष्टाचार की पाठशाला पर ताला लगा देगी और इस पाठ्यक्रम को हमेशा के लिए बंद कर देगी। राहुल गांधी का यह हमला पीएम मोदी को भ्रष्टाचार का चैंपियन कहने और चुनावी बांड को दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना करार देने के कुछ दिनों बाद आया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारवार्ता में कहा कि यह चुनाव एक वैचारिक चुनाव है। एक तरफ, आरएसएस और भाजपा हैं जो देश के संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं तो और दूसरी ओर इंडिया ब्लॉक है जो संविधान की रक्षा और बचाव कर रहा है। बता दे कि पिछले दिनों एक साक्षात्कार में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि चुनावी बांड का उद्देश्य काले धन पर अंकुश लगाना है। पीएम मोदी ने कहा था मैं यह कभी नहीं कहता कि निर्णय लेने में कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम चर्चा करके ही सीखते हैं और सुधार करते हैं। इसमें भी सुधार की काफी गुंजाइश है, लेकिन आज हमने देश को पूरी तरह से काले धन की ओर धकेल दिया है, इसलिए मैं कहता हूं कि हर किसी को इसका पछतावा होगा। जब वे ईमानदारी से सोचेंगे, तो सभी को पछतावा होगा। सिराज/ईएमएस 20अप्रैल24