राज्य
20-Apr-2024


रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम का डीएम ने किया निरीक्षण देहरादून (ईएमएस)। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद पोलिंग पार्टियों के वापसी उपरांत मतदान वाली सीलबंद ईवीएम मशीनों को चैबीस घंटे सीसीटीवी निगरानी सहित त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में स्ट्रांग रूम रखा गया है इसके लिए राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को भी अवगत कराया गया है। उन्होंने रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम जहां पर ईवीएम मशीनों को रखा गया है का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी और लोकसभा चुनाव के तहत उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों में शांतिपूर्ण चुनाव रहा। उन्होंने कहा कि मतदान व्यवधान को लेकर कही से भी कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई,.वहीं टिहरी लोकसभा सीट के अंतर्गत देहरादून जनपद के 10 विधानसभा क्षेत्रों से मतदान कराकर लगभग सभी पोलिंग पार्टियां वापस आ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि चकराता के दूरस्थ क्षेत्र से अभी एक पोलिंग पार्टी पहुँचना बाकी हैं और शेष पहंुच चुकी और टिहरी लोकसभा के अंतर्गत देहरादून जनपद के 10 विधानसभा क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियों की वापसी के उपरांत सील बंद ईवीएम मशीनों को देहरादून के रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के स्ट्रांग रूम में 24 घंटे सीसीटीवी एवं तीन स्तरीय कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया है। इस अवसर पर पूरे जनपद में एक दिन पहले 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने के उपरांत देहरादून जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया कि टिहरी लोकसभा सीट से जुड़े देहरादून जनपद में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न हुआ और नौ विधानसभा क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियों वापस आ चुकी है और हालांकि 10वीं विधानसभा चकराता के दूरस्थ क्षेत्र से एक पोलिंग पार्टी अभी पहंुची है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/20 अप्रैल 2024