राज्य
20-Apr-2024


देहरादून (ईएमएस)। प्रदेश में संपन्न हुए पांच सीटों के लिए लोकससभा चुनाव के बाद सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की आवाजाही तेज हो गई है अब कर्मचारी चुनावी डयूटी के बाद कार्यालयों में लौट गये है और कामकाज में जुट गये है। यहां लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगने के बाद अधिकांश सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की कमी होने के कारण वहां पर जनता के काम नहीं हो पा रहे थे और जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है और अधिकांश कर्मचारियों ने फिर से अपने कामकाज को संभाल लिया है, और अब जनता का काम आसानी से होगा। राजपुर रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय परिवहन में चुनाव की ड्यूटी के बाद सरकारी अधिकारी और कर्मचारी काम पर लौट गये है। वहीं दूसरी ओर तहसील कार्यालय में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा था वहां पर किसी भी प्रकार के कोई काम नहीं हो पा रहे थे और लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा था लेकिन कर्मचारियों के चुनाव की डयूटी से काम पर लौटने के बाद अब वहां पर फिर से लोगों की चहल पहल शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर लोगों का आवागमन भी तहसील कार्यालय में शुरू हो गया है। अपने अलग अलग काम के आवेदन कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को सौंप रहे हैं। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/20 अप्रैल 2024