क्षेत्रीय
22-Apr-2024
...


डूंगरपुर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वागड़ की डूंगरपुर बांसवाड़ा सीट के वोटर्स को साधने के लिए रविवार को बांसवाड़ा के खेल मैदान पहुंचे और कांग्रेस पर बरसे तो अपने संबोधन में इंडिया गठबंधन पर चुटकी भी ली। प्रधानमंत्री मोदी जालोर भीनमाल से सीधे शाम पांच बजे बांसवाड़ा पहुंचे थे। उन्होंने भाषण की शुरुआत में सबसे पहले वागड़ की जनता का आभार जताते हुए कहा कि मैंने विधानसभा चुनाव से पहले बेणेश्वर सभा में गहलोत सरकार अब नही आयेगी कहा था और वही हुआ। उपस्थित तकरीबन पचास हजार की भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की कांग्रेस के शासन में पेपर लीक माफिया ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जिसे अब भजनलाल सरकार ठीक कर रही है। राजस्थान में बनाया गया नया कानून पेपर लीक करके युवाओं को धोखा देने वालों को कड़ी सजा देगा। उन्होंने सभा में राजस्थान में क्या हो रहा है। यहां पर पूरी कांग्रेस पार्टी घर-घर जाकर कह रही है कि कांग्रेस को वोट मत दो। दिल्ली में जो कांग्रेस का शाही परिवार रहता है वो कांग्रेस को वोट नहीं देगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने जो अध्यादेश पास किया, उसको कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने मीडिया के साथ बड़े रौब से फाड़कर फेंक दिया। देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए 2014 से पहले के हालात वापस नहीं चाहिए। 70 से ऊपर के बुजुर्ग अब सरकार की जिम्मेदारी : सभा में भाषण देते हुए मोदी ने कहा कि हर परिवार में जो 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग हैं, उनकी बीमारी के इलाज में पांच लाख रुपए तक का खर्च केंद्र सरकार करेगी। एक बेटे के रूप में मां-बाप की सेहत का ध्यान रखना मेरा पहला दायित्व है। डूंगरपुर बांसवाड़ा के लोगो के लिए मैं घर जैसा : प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गुजरात के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि डूंगरपुर बांसवाड़ा मेरे लिए घर जैसा है और आप सब के लिए मैं घर जैसा हूं। जल्द ही यहां हर घर में नल से जल और उज्जवला योजना,आवास योजना में शेष रहे घरों तक भी सुविधाए पहुंचेगी। और हर घर को सूर्यघर बनाने की योजना घरों के लाइट बिल को शून्य करेगी। उल्लेखनीय है कि डूंगरपुर से गुजरात की राजधानी गांधीनगर मात्र 150 किलोमीटर है और डूंगरपुर बांसवाड़ा के लोग अधिकांश व्यापार और स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ गुजरात से ही उठाते है। डॉ.सुबोधकांत नायक/ईएमएस डूंगरपुर/22 अप्रैल 2024