क्षेत्रीय
22-Apr-2024
...


टीकमगढ़ (ईएमएस) । लोकसभा चुनाव यहां आगामी 26 अप्रैल को सम्पन्न होने जा रहा है। जिसके चलते कांग्रेस ने इस बार फिर नए चेहरे पर दांव लगाया है। पार्टी ने टीकमगढ़ लोकसभा सीट से पंकज अहिरवार को प्रत्याशी बनाने का काम किया है। जिनका मुकाबला भाजपा से कई बार सांसद रह चुके एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री का दायित्व संभालने वाले डॉ. वीरेन्द्र कुमार से होने जा रहा है। कांग्रेस के पंकज अहिरवार किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं उन्होंने अपने समाज के लोगों की जो निरंतर मदद की है उसका उन्हें इस लोकसभा चुनाव में फायदा मिलता दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि पंकज अहिरवार अक्सर अपने समाज के लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हटते है। इसी का कारण है कि उनके सजातीय बंधु कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में दिन-रात कड़ी मेहनत करते दिख रहे है। गौरतलब है कि लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत टीकमगढ़, निवाड़ी जिले के अलावा छतरपुर जिला की कुछ विधानसभाएं आती हैं जिसमें अगर हम बात अपने टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले की करें तो यहां पांच विधानसभाएं है जिनमें से टीकमगढ़ की दो एवं निवाड़ी की एक विधानसभा यानि दोनाें जिलों की तीन विधानसभाओं पर कांग्रेस पार्टी के विधायक आसीन हैं। वहीं निवाड़ी जिले की सदर सीट एवं टीकमगढ़ जिले की जतारा विधानसभा पर भाजपा काबिज है। विधानसभाओं के विधायकों के गणित मुताबिक कांग्रेस मजबूत है। क्योंकि कांग्रेस के दोनों जिलों में तीन विधायक हैं जबकि भाजपा के दो ही विधायक दोनों जिलों में विजयी हुए थे। मगर बात हम टीकमगढ़ विधानसभा की करें तो यहां हर वर्ग का मतदाता 2023 के विधानसभा चुनाव में खुलकर कांग्रेस के साथ दिख रहा था लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार के साथ उन्हीं के सजातीय लोग खुलकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस विधानसभा में यादव समाज के मतदाताओं की हार-जीत तय करने में अहम भूमिका रहती है। मगर लोकसभा चुनाव में यादव समाज का रूख मीडिया की समझ से परे है हो सकता है कि यह समाज प्रदेश की सरकार के मुखिया के कारण अपना रूख सत्ताधारी दल की ओर न कर ले। हालांकि यह कह पाना अभी कठिन होगा। इसके अलावा टीकमगढ़ नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत आने वाले सभी 27 वार्डों में से अधिकांश वार्डों में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी को बढ़त मिली थी क्योंकि शहर में निवासरत सभी वर्ग के लोगों ने 2023 के चुनाव में बढ़चढ़ कर मतदान करने में दिलचस्पी दिखाई थी परंतु लोकसभा चुनाव के चलते शहर के मतदाताओं ने मौन धारण कर रखा है। जब मतदाता मौन हो जाता है तो परिणाम चौकाने वाले आते हैं। 26 को होने वाले मतदान उपरांत आने वाले परिणामों का प्रत्याशी इंतजार करेंगे। जनप्रतिनिधियों से सहयोग की मांग : कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार के सजातीय लोग उनके लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों का आलम यह है कि प्रत्याशी के समाज से जुड़े लोग गांव के जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंचों से कांग्रेस के पक्ष में काम करने की अपील कर रहे हैं। सूत्र तो यह भी बताते है कि सजातीय बंधुओं ने उक्त जनप्रतिनिधियों से यह भी कह रखा है कि हमारी समाज ने अापका भरपूर सहयोग किया है। जब कहीं जाकर आप इन पदों पर पहुंचे हो। हमारी समाज के व्यक्ित का सहयोग सराहनीय नहीं रहा तो आगे हम लोगों से कोई उम्मीद नहीं रखना। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अिहरवार मिलनसार व्यक्ित होने के साथ-साथ अपनी समाज के सच्चे सेवकों में शुमार हैं। ईएमएस, शैलेन्द्र सिंह बुन्देला, टीकमगढ़