राष्ट्रीय
22-Apr-2024
...


अहमदाबाद (ईएमएस)। दक्षिण गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध विजेता घोषित किए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। बगैर किसी का नाम लिए राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए सरकार पर कड़े प्रहार किए हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा – तानाशाह की असली ‘सूरत’ फिर एक बार देश के सामने है। जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की तरफ बढ़ाया एक और कदम है। मैं एक बार फिर कह रहा हूं - यह सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है। आप को बता दें कि सूरत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करने के बाद उन्हें जीत का प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है। लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले ही भाजपा के खाते में एक सीट चली गई है। दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द किए जाने के बाद शेष 8 उम्मीदवारों के अपना नाम वापस लेने से चुनाव मैदान में भाजपा के मुकेश दलाल इकलौते प्रत्याशी रह गए थे। ऐसे में मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित करना तय हो गया।