खेल
23-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व तेज गेंदबाज वरूण आरोन ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए इस बार केवल विराट कोहली ही लगातार रन बना रहे हैं। इस प्रकार देखा जाये तो टीम विराट पर ही आधारित हो गयी है। आरोन के अनुसार ऐसा अधिक समय तक नहीं चल सकता। इसलिए अन्य खिलाड़ियों को भी रन बनाने होंगे। आरोन के अनुसार इससे विराट पर दबाव भी कम होगा। विराट ने अब तक सात पारियों में 361 रन बनाये हैं और वह उनका स्ट्राइक रेट 147.34 का रहा है। इस पूर्व तेज गेंदबाज कहा, ‘‘आरसीबी की टीम इसके बाद भी इसलिए सफल नहीं हो रही क्योंकि घरेलू खिलाड़ियों ने रन नहीं बनाये हैं।’’ साथ ही कहा, ‘‘अगर आपको तालिका में आगे आना है तो फिर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी टीम में होने चाहिये। इसका कारण ये है कि केवल एक खिलाड़ी के आधार पर ही जीत नहीं मिल सकती। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अन्य खिलाड़ियों को भी खेलना होगा क्योंकि उन्हें अच्छी खासी राशि मिल रही है। ज्यादा राशि उन खिलाड़ियों पर नहीं खर्च की जा सकती जो केवल खेल नहीं पाये।’’ वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि आरसीबी को विराट का साथ देने के लिए मध्यक्रम में एक आक्रामक बल्लेबाज ही जरुरत है जो उनके साथ लंबी पारी खेल सकें। फिंच ने कहा, ‘‘कोहली ने हर बार काफी रन बनाये हैं। वह आधुनिक युग का महान खिलाड़ी है। मेरी अनुसार उनके रन बनाने का भी टीम लाभ नहीं उठा पा रही है। गिरजा/ईएमएस 23 अप्रैल 2024