23-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अब अगले माह होने वाले विश्व क्वालीफायर के लिये नये ट्रायल इस माह के अंत या मई के पहले सप्ताह में करायेगा। डब्ल्यूएफआई ने ये कदम एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में भारतीय पुरूष टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ही लिया है। बिश्केक में हुए एशियाई चैम्पियनशिप में भारतीय पहलवानों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उसे 18 में से चार ही कोटा स्थान मिले। ये कोटा स्थान भी सभी महिला पहलवानों को ही मिले हैं जबकि पुरुष पहलवान विफल रहे। विश्व क्वालीफायर मुकाबले नौ मई से तुर्की में होंगे और ये एशियाई क्वालीफायर से अधिक मुश्किल हैं। इसी कारण कठिन डब्ल्यूएफआई ने नये ट्रॉयल का फैसला लिया है। डब्ल्यूएफआई विश्व क्वालीफायर के लिए सभी 14 श्रेणियों में ट्रायल का आयोजन करेगा। इनमें महिला वर्ग में दो (68 और 62 किलो) , पुरूष फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन में छह छह वर्ग शामिल है। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह भी भारतीय पहलवानों के खराब प्रदर्शन से निराश हैं। इसी कारण उन्होंन इस मामले में चयन पैनल से भी बात की है। यह पहली बार हुआ है कि फ्रीस्टाइल में भी भारत को कोटा नहीं मिल पा रहा है। गिरजा/ईएमएस 23 अप्रैल 2024