व्यापार
23-Apr-2024
...


मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला। बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी होने से आया है। इसी कारण आज सुबह तीस शेयरों पर अधारित बीएसई सेंसेक्स 200.90 अंक करीब 0.27 फीसदी ऊपर आकर 73,849.52 अंक पर कारोबार करता दिखा। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 64.10 अंक तकरीबन 0.29 फीसदी उछलकर 22,400.50 के ऊपर निकला गया। आज सुबह कारोबार के दौरान 1758 शेयर बढ़े और केवल 425 शेयर गिरे। ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स आज बढ़त पर रहे। निफ्टी बैंक में 0.30 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स में 0.31 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.37 फीसदी, निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.27 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 0.26 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.61 फीसदी की बढ़त रही। आज सुबह सेंसेक्स 162.12 अंक या 0.22 प्रतिशत ऊपर 73,810.74 पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। निफ्टी 44.90 अंक या 0.20 प्रतिशत ऊपर 22,381.30 पर कारोबार करता नजर आया। इस दौरान लगभग 2038 शेयरों में तेजी आई। जबकि 1068 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 91 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं दिखा। इससे पहले गत दिवस भी बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। गिरजा/ईएमएस 23 अप्रैल 2024