खेल
23-Apr-2024
...


दो साल पहले नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था जयपुर(ईएमएस)। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज संदीप शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत में पांच विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ ही संदीप सभी के आकर्षण का केन्द्र बने हैं। संदीप ने विविधता और सही लाइन व लैंथ का इस्तेमाल कर मुम्बई के गेंदबाजों को कोई अवसर नहीं दिया। उनकी गेंद की गति में इतना बदलाव था कि मुम्बई के बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने के फेर में एक के बाद एक आउट होते चले गये। संदीप ने अपने चार ओवर के स्पेल में 4.50 की इकॉनमी रेट से 18 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पेवेलियन भेजा। उनके कारण ही मुम्बई के बल्लेबाज अंतिम ओवरों में भी रन नहीं बना पाये। संदीप अपने इस प्रदर्शन पर खुश हैं परन्तु इस दौरान दो साल पहले नीलामी में नहीं खरीदे जाने का उनका दर्द उभर आया। इस गेंदबाज ने कहा चोट से वापसी के बाद वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। वह इस सत्र का आनंद उठा रहे हैं। साथ ही कहा कि दो दिन पहले ही मैं फिट हुआ हूं। फिटनेस के बाद पहला मैच खेल रहा हूं, अच्छा महसूस कर रहा हूं। पिच धीमी और निचली तरफ थी, इसलिए मेरी योजना बदलाव और कटर गेंदबाजी जारी रखने की थी। अगर आप अंत में गेंदबाजी कर रहे हैं तो आपको बड़े शॉट का सामना करने तैयार रहना चाहिये। उन्होंने दो साल पहले हुई नीलामी को लेकर कहा ,आप जानते हैं दो साल पहले मुझे किसी ने नहीं खरीदा था। मुझे विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। इसलिए मैं इस बार हर मैच का आनंद उठा रहा हूं। बता दें कि इस बात से हर कोई हैरान था कि संदीप तब नहीं बिके थे।, बाद में जब राजस्थान ने उन्हें विकल्प के तौर पर शामिल किया तो आईपीएल 2024 के लिए रिटेन किया। इस मैच में तो टॉस जीतकर मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा और नेहल वढेरा की शानदार बल्लेबाजी से नौ विकेट पर179 रन बनाये। इसके बाद यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने ये मैच आसानी से जीत लिया। गिरजा/ईएमएस 23 अप्रैल 2024