राज्य
23-Apr-2024


कोरबा (ईएमएस) मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संस्थापक सदस्य एवं शिव औषधालय के संस्थापक स्व. विद्याधर शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर 19 अप्रैल को मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति एवं शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वृहद् निशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज, घनत्व जांच तथा आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर में 253 मरीज़ लाभांवित हुए। उपचार शिविर का शुभारंभ आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी भारत माता एवं मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संस्थापक सदस्य एवं शिव औषधालय के संस्थापक स्व. विद्याधर शर्मा के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर, उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर, विधिवत पूजन कर किया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर में दांत,आँख, नाक, कान, गले, हृदय रोग, शिशुरोग, गुदरोग, स्त्रीरोग, वात, श्वास, चर्म रोग, ब्लड प्रेसर, मधुमेह, सर्दी खांसी बुखार आदि जटिल एवं सामान्य रोगों से पीड़ित स्त्री, पुरुष, एवं बच्चो को मिलाकर 253 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह देकर न केवल औषधियां प्रदान की गई अपितु आयुर्वेदानुसार जीवन शैली को अपनाकर जीवन जीने की कला भी सिखाई गई जिससे सभी आरोग्य रहें। शिविर में मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संरक्षक पंडित देवदत्त जोशी, अध्यक्ष बिमल जोशी, सचिव रवि शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र शर्मा, लायन इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233सी के वीडीजी प्रथम लायन विजय अग्रवाल, डेजी रीजन के रीजन चेयरपर्सन लायन पवन शर्मा, लायंस क्लब जमनीपाली के अध्यक्ष लायन सुरेश अग्रवाल, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, सदस्य लायन नेत्रनंदन साहू, लायन अश्विनी बुनकर, लायन कमल धारिया, लायन सोनल शाह, चक्रपाणि पांडे, मनीष कौशिक, आनंद पांडे, अरुण मानिकपुरी, दुर्गेश शर्मा, मनोज अग्रवाल (मन्नी), दुर्गेश राठौर, प्रमोद शर्मा, चंद्रकांता शर्मा, जय प्रकाश अग्रवाल, पंडित अशोक शर्मा, पंडित सत्यम शर्मा, हर्ष नारायण शर्मा,सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। 23 अप्रैल / मित्तल