व्यापार
23-Apr-2024
...


-बुलेट की कीमत पर उठा ले आओ ये गाड़ी नई दिल्ली (ईएमएस)। बेहतरीन कारें बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने कम बजट वालों के लिए पिछले साल ही नई ऑल्टो के10 को लॉन्च किया था। कम बजट वालों के लिए इसका बेस मॉडल सबसे किफायती पड़ता है। इस कार के बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत करीब 4.50 लाख रुपये तक जाती है। इस कार से आप गर्मी, सर्दी या बरसात तिनों मौसम में बिना रुके आसानी से सफर कर सकते हैं। अगर आप हर मौसम में सुरक्षित रहकर सफर करना चाहते हैं तो एक महंगी बाइक से बढ़िया एक सस्ती कार होगी। ऑल्टो के10 की ऑन-रोड कीमत तकरीबन 4.50 लाख रुपये है और लगभग इतनी ही कीमत पर रॉयल एनफील्ड सुपर मिटिओर 650 के टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत है। मारुति ऑल्टो के10 का बेस मॉडल खरीदने के लिए अगर आप 1.35 लाख रुपये डाउन पेमेंट करेंगे तो 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए कार की किस्त 5,000 रुपये महीने के आसपास होगी। इतनी आसान किस्त आप आसानी से भर सकते हैं। नई मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें एसटीडी, एलएक्सआई, वीएक्सआई और वीएक्सआई प्लास शामिल हैं। सीएनजी वर्जन वीएक्सआई मॉडल के साथ खरीद सकते हैं। टॉप मॉडल की कीमत करीब 6.61 लाख रुपये तक जाती है। इसमें कार में मिलने वाले तमाम फीचर्स हैं। मारुति ऑल्टो के10 में 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर के सीरीज पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो अपने माइलेज के लिए जाना जाता है। यह इंजन अधिकतम 66 बीएचपी का पावर आउटपुट और 89 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है। यह कार ऑल्टो 800 से ज्यादा पावरफुल भी है। माइलेज की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल में यह कार 24 किलोमीटर तक की माइलेज निकाल देती है। वहीं एक किलो सीएनजी में इसकी माइलेज 33 किलोमीटर तक है। सुदामा नरवरे/23 अप्रैल 2024