व्यापार
23-Apr-2024
...


-लीक हो गई फोटोज़, फीचर्स का खुलासा नई दिल्ली (ईएमएस)। जानी-मानी गूगल पिक्सल फोन कंपनी अपने नए मॉडल को लाने के लिए तैयार है। गूगल पिक्सल 9 प्रो की कुछ फोटोज़ ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जिससे पिक्सल फैंस को हिंट मिल जाएगा कि कंपनी के अगले पिक्सल फोन से क्या उम्मीद की जाए। मालूम हुआ है कि इस साल, कंपनी तीसरा मॉडल – पिक्सल 9 प्रो एक्सएल लॉन्च कर सकती है, जिसका मतलब साफ है कि इस बात गूगल पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो के साथ एक और फोन जुड़ जाएगा, और इस सीरीज़ पिक्सल 9 प्रो सबसे बड़ा मॉडल नहीं होगा।गूगल पिक्सल 9 प्रो को दोबारा डिज़ाइन किए गए कैमरा लेआउट के साथ दिखाया गया है। फोन में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होने की भी उम्मीद की जा रही है, जो लीक हुई फोटो में भी देखा गया है। फोटो में देखा जाए तो इसमें से एक फोन के रियर पैनल को ओवल साइज़ के कैमरा के साथ पेश किया गया है। बता दें कि गूगल पक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो के साइज़ आईफोन 15 जितने छोटे थे। वहीं अब पिक्सल 9 प्रो एक्सएल को लेकर ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि ये ऐपल के टॉप मॉडल आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल की तरह बड़े साइज़ के साथ आएगा। फोटो के मुताबिक गूगल पिक्सल 9 प्रो माइक्रोन की 16जीबी एलपीडीडीआर रैम और 128जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिक्सेल 9 सीरीज़ और आने वाले पिक्सल प्रो फोल्ड सैमसंग मॉडम के सपोर्ट के साथ आ सकते हैं। पिछली रिपोर्ट में ये भी मालूम कि पिक्सल 9 सीरीज़ सिंपल सा कैमरा मॉड्यूल होगा। रिपोर्ट में आईफोन 15 प्रो मैक्स के बगल में पिक्सल 9 प्रो की एक फोटो भी शेयर की गई है। सुदामा नरवरे/23 अप्रैल 2024