खेल
23-Apr-2024
...


जयपुर (ईएमएस)। राजस्थान रॉयल्स ओर मुम्बई इंडियंस के बीच हुए आईपीएल मैच में तीन खिलाड़ियों ने रिकार्ड बनाये हैं। ये हैं राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायस्वाल, स्पिनर यजुवेंद्र चहल और मुम्बई के बल्लेबाजी तिलक वर्मा। यशस्वी ने इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक लगाकर एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ फार्म हासिल करने के संकेत दिये हैं। रॉयल्स की जीत में यशस्वी के शतक की अहम भूमिका रही है। इस मैच में यशस्वी ने शतक के साथ ही एक अहम रिकार्ड भी बनाया है। यशस्वी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 गेंद में अपना शतक लगा दिया। इस शतक के साथ ही वह आईपीएल में 23 साल की उम्र से पहले 2 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने हैं। वहीं राजस्थान के ही स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने भी इस मैच में एक अहम उपलब्धि अपने नाम की है। चहल ने मोहम्मद नबी का विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड बनाया। इस प्रकार वह आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। इसके अलावा इस मैच में मुम्बई के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अपना अर्धधतक लगाने के साथ ही आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। तिलक ने 21 साल 166 दिन में यह उपलब्धि हासिल की है हालांकि आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी का रिकॉर्ड तो ऋषभ पंत के नाम है। उन्होंने 20 साल 218 दिन में यह कारनामा किया था। गिरजा/ईएमएस 23 अप्रैल 2024