ट्रेंडिंग
23-Apr-2024
...


-अब जीत के मार्जिन पर लड़ाई -चुनाव में एनडीए का विकास ही एनडीए का मुद्दा -हनुमान जयंती पर सिद्ध पीठ नवज्योति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे पटना (ईएमएस)। लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है की इस चुनाव में एक तरफा एनडीए के पक्ष में माहौल है। अब हर सीट पर केवल जीत के मार्जिन को लेकर लड़ाई है। बड़े मार्जिन से एनडीए के सभी प्रत्याशियों की जीत होगी। बिहार की जनता 40 की 40 सीटें प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य 400 पार में योगदान देने जा रहा हैं। चिराग पासवान हनुमान जयंती के अवसर पर सिद्ध पीठ नवज्योति मंदिर बोरिंग रोड पहुंचे थे। मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर सिद्ध पीठ नवज्योति मंदिर में हनुमान लला के दर्शन कर बाहर निकलकर बोले चुनाव में एकतरफा एनडीए के पक्ष में माहौल है। हर सीट पर अब जीत के मार्जिन को लेकर लड़ाई है। बड़े मार्जिन से एनडीए के सभी प्रत्याशियों की जीत होगी। बिहार की जनता 40 की 40 सीटें प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य 400 पार में योगदान देने जा रहा हैं। उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा की महागठबंधन का जो वोटर है, उसमें उत्साह नहीं है। आज जो भी उत्साह है, वह प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर है। पहले चरण के प्रचार के लिए कांग्रेस का कोई बड़ा नेता नहीं आया और न ही वामदल का कोई बड़ा नेता नहीं आया। इन लोगों का आपस में कोई तालमेल नहीं है। महगठबंध के लोग जात पात में उलझाने की कोशिश करते हैं। महागठबंधन का कोई चेहरा अब तक सामने नहीं आया है, आखिर जनता किस चेहरे पर वोट करें। पासवान ने कहा कि हमेशा से विकास ही मुद्दा रहा है। इस बार भी विकास ही मुद्दा है। लेकिन इस बार भी चुनाव में एनडीए का विकास ही एनडीए का मुद्दा है।