क्षेत्रीय
23-Apr-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। देश के पीएम नरेंद्र मोदी के बुधवार शाम को भोपाल में होने वाले रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता इंतेजाम किये गये है। निर्देश दिए। प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी सुधीर सक्सेना ने मंगलवार को वाले रोड शो के रूट का अधिकारियों के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इससे पहले एक दिन पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने रोड शो की पूर्व रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान बीडीएस एवं डाग स्क्वायड द्वारा पीएम के मार्ग के दोनों और के स्थानों पर चैकिंग की। गौरतलब है कि बुधवार शाम सवा 7 बजे से रात सवा 8 बजे तक प्रधानमंत्री का रोड शो प्रस्तावित है। यह रोड शो मालवीय नगर स्थित एयरटेल तिराहे से प्रारंभ होकर अपेक्स बैंक तिराहे तक पहुंचेगा। इस पूरे मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ बैरीकेटिंग की गई है। पीएम का कारकेड हेलीपैड से कार के माध्यम से पहुंचेगा। जिसके चलते रोड शो के अलावा एयरपोर्ट से लाल परेड मैदान तक सुरक्षा के कड़े प्रंबध किये गये है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्यक्रम शुरू होने से करीब 4 घंटे पहले प्रस्तावित सहित अन्य मार्ग पूर्णतः बंद कर दिये जाएगें। दोपहर 3 बजे से रोड शो वाला मार्ग वाहनो के लिये पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने कार्यकताओं को पैदल जाने दिया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था की कमान दो दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों को सौंपी गई है। इसके साथ ही करीब दो हजार पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानो की तैनाती की गई है। पीएम के आने-जाने वाले रास्तो पर स्थित हाईराईज इमारतो पर सुरक्षा जवान तैनात रहेंगे और ड्रोन कैमरों से लगातार नजर भी रखी जाएगी। जुनेद / 23 अप्रैल