क्षेत्रीय
23-Apr-2024
...


इन्दौर (ईएमएस) भारतीय जनता पार्टी के इन्दौर लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने शहर भाजपा द्वारा घोषित रूप से मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव के साथ आकर 25 अप्रैल को नामांकन भरने के पहले ही आज अघोषित रूप से कलेक्ट्रेट आफिस जाकर अपना नामांकन भर दिया। हालांकि उन्होंने यह कहा कि आधिकारिक रूप से वह 25 अप्रैल को मुख्यमंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ आकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। शंकर लालवानी द्वारा इस तरह पार्टी द्वारा पूर्व घोषित आधिकारिक कार्यक्रम से उलट आज अघोषित रूप से अपने नामांकन दाखिल करने को लेकर स्थानीय राजनीति में चटकारे लेकर उस पर टीका टिप्पणी की जा रही है। टिप्पणीकारों का कहना है कि जब लालवानी ने अपना फार्म जमा कर दिया है तो मुख्यमंत्री के साथ एक बार फिर आकर फार्म भरने का क्या औचित्य है। वहीं लालवानी के समर्थन में यह बात कही जा रही है कि उन्होने मुहूर्त के तहत अभी अपना नामांकन दाखिल किया है। हालांकि नामांकन दाखिल करने के बाद लालवानी ने मीडिया से दूरी बनाए रखी थी वे मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना ही जिलाधीश कार्यालय परिसर से निकल गए । लेकिन मीडिया के बीच भी यह सवाल छोड़ गये कि पार्टी के अधिकारक कार्यक्रम से इतर उन्होंने ऐसा क्यों किया। जब पार्टी द्वारा कार्यक्रम बनाया जा रहा था तब मुहुर्त की बात नहीं बताई गई थी क्या। और अब जब नामांकन दाखिल कर ही दिया है तो फिर मुख्यमंत्री के साथ दोबारा आने का क्या औचित्य है। कुछ मीडियापर्सन तो इसे लालवानी द्वारा पार्टी और मुख्यमंत्री को ओवरटेक करने के रूप में भी देख रहे हैं। आनन्द पुरोहित/ 23 अप्रैल 2024