राज्य
23-Apr-2024


चतरा(ईएमएस)। चतरा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी देते हुए बताया कि चतरा जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अब तक 16 हजार नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करा कर चतरा जिले ने बेस्ट परफॉर्मेस दिया है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ अब तक जिले में नशीले पदार्थों की धड़ पकड़ और छापेमारी के दौरान 18 करोड़ 72 लाख से ज्यादा रुपए के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं। उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि जिले के 914 मतदान केंद्रों में से 350 वैसे मतदान केंद्रों को चिन्हित भी किया गया है जहां मतदान पिछले लोकसभा चुनाव में कम हुआ था। चिन्हित 350 मतदान केंद्रों में से 50 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष निगरानी और जागरूकता से जुड़े कार्य भी किया जा रहा है। सैयद शाकिर गिलानी / 9 : 45 / 23 अप्रैल 24