खेल
24-Apr-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने से उनका प्रदर्शन बेहतर हुआ है। कुलदीप के अनुसार इससे पहले जब वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलते थे तो उनका प्रदर्शन नीचे आया था पर दिल्ली कैपिटल्स के साथ आने के बाद स्थिति बदल गयी। कुलदीप ने दिल्ली की टीम से जुड़ने के बाद से ही 33 मैचों में 41 विकेट लिए हैं। कुलदीप ने कहा कि साल 2020 में घुटने की सर्जरी के बाद उन्होंने अभ्यास के दौरान नए कौशल विकसित किए जिसका लाभ भी उन्हें मिला है। कुलदीप ने कहा, ‘मैं जब केकेआर में था तब मुझे मार्गदर्शन की जरूरत थी पर वह मिल नहीं पा रहा था। अब मैं कौयल विकसित करने अपनी समझ से चीजें नियंत्रित करता हूं। कुलदीप के अनुसार जब महेन्द्र सिंह धोनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान थे तब मुझे उनकी सलाह मिलती थी पर धोनी के संन्यास के बाद मुझे मार्गदर्शन की जरूरत लगी पर अब अनुभव के साथ मैं चीजों को बेहतर तरीके से कर पा रहा हूं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि केकेआर के साथ बिताये 2016 से 2020 तक के समय में मेरा प्रदर्शन खराब हुआ जिसका मुझे सभी जगह नुकसान हुआ। अगर मैं पहले केकेआर छोड़ देता तो लाभ में रहता मुझे लगता है कि मैं अब जो कुछ भी कर रहा हूं, काश मैं इसे पहले ही कर पाता। गिरजा/ईएमएस 24 अप्रैल 2024