क्षेत्रीय
24-Apr-2024


सागर (ईएमएस)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 26 अप्रैल 2024 को देवरी, बंडा और रहली में होने वाले मतदान के लिए मतदान सामग्री वितरण स्थल पर समस्त मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। मतदान दल अधिकारी कर्मचारियों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्थाएं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा की गई है। इसी प्रकार भीषण गर्मी को देखते हुए डॉक्टरों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि गर्मी को देखते हुए मतदान सामग्री स्थल पर ही एंबुलेंस , डॉक्टर , पैरामेडिकल स्टाफ , दवाइयों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी प्रातः 6 बजे मतदान सामग्री स्थल पर पहुंचे जिससे कि समय से मतदान सामग्री का वितरण किया जा सके और तेज़ गर्मी होने के पूर्व ही मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच सके। ईएमएस/मोहने/ 24 अप्रैल 2024