क्षेत्रीय
25-Apr-2024
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले की कोयला खदानों में भू-जल संरक्षण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की गई। केंद्रीय भू-जल प्राधिकारण दिल्ली व रायपुर के सदस्य टीम में शमिल थे। केंद्रीय भूजल प्राधिकारण नई दिल्ली व क्षेत्रीय मुख्यालय रायपुर के सदस्यों में सचिव टीबीएन सिंह की मौजूदगी रही। उनकी अध्यक्षता में एसईसीएल की गेवरा, दीपका व बगदेवा खदानों का निरीक्षण किया गया। खदान प्रबंधन ने भू-जल संरक्षण उपायों की समीक्षा की। इस अवसर पर भू-जल प्राधिकारण के सदस्यों ने भू-जल के प्रभावी उपयोग व भू-जल पुनर्भरण के महत्व पर जोर दिया। एसईसीएल प्रबंधन ने इस ओर सतत प्रयासरत रहने की प्रतिबद्धता ली। दौरे को सफल बनाने में एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से महाप्रबंधक (पर्यावरण) बी.के. जेना, एसईसीएल गेवरा खदान के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एस.के. मोहंती, गेवरा खदान के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए.के. सक्सेना व कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक दीपक पंड्या की अहम भूमिका रही।