व्यापार
25-Apr-2024
...


- सेंसेक्स 297 अंक टूटा, निफ्टी 22,300 पर मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले नकारात्मक संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी ‎दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 296.79 अंक गिरकर 73,556.15 पर आ गया। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी 97.15 अंक गिरकर 22,305.25 पर आ गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से एक्सिस बैंक ने 3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक को नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने के बाद बैंक के शेयर 9 फीसदी से अधिक गिरकर 1,673 रुपये पर आ गया। विश्लेषकों का रुख अब कोटक बैंक के शेयर पर मंदी का हो गया है। पिछले सत्र में बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 114.49 अंक की बढ़त के साथ 73,852.94 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त हासिल कर फिर से 74,000 पार निकल गया था। सेंसेक्स में गुरुवार को 73,788.61 और 74,121.61 के रेंज में कारोबार हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 34.40 की बढ़त दर्ज की गई थी। निफ्टी दिन के अंत में 22,402.40 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी में कल 22,384.00 और 22,476.45 के रेंज में कारोबार हुआ। सतीश मोरे/25अप्रेल ---