क्षेत्रीय
25-Apr-2024
...


कटनी (ईएमएस). लोकसभा चुनाव कों दृस्टिगत रखते हुए जिले की शराब दुकाने 48 घंटे पूर्व से ही बंद तो करा दी गई हैl लेकिन शराब का विक्रय बंद नहीं किया जा सका.तेवरी शराब दुकान से 50 से अधिक पैकारिया प्रत्येक गाँव में संचालित है,जहाँ लायसेंसी मदिरा दुकानदारो ने बंद करने से पूर्व ही बड़ी मात्रा में देशी शराब गाँव की पैकारियो तक पहुंचा दी है.लायसेंसी व खाखी की सांठ-गाँठ के चलते गाँव में अवैध रूप से शराब का विक्रय बड़े पैमाने पर संचालित है.गाँव में संचालित शराब दुकानो की खातिर विधानसभा चुनाव के दौरान भी कई गाँवो का माहौल ख़राब हुआ था.शासन प्रशासन ने गाँव के माहौल कों शांति पूर्ण एवं सौहार्द पूर्वक बनाने लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी गाँव की पैकारियो कों बंद नहीं कराया जा सका और जिम्मेदारों ने लायसेंसी दुकानों में ताला शील कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर चुप्पी साध ली गई है.