खेल
26-Apr-2024


उबर कप में सिंधु के बिना उतरेगी भारतीय महिला टीम चेंगडू (ईएमएस)। भारतीय पुरूष बैडमिंटन टीम आज से यहां शुरु हो रहे थॉमस कप जबकि महिला टीम उबेर कप में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी। भारतीय महिला टीम को इस टूर्नामेंट में पी वी सिंधु की कमी खलेगी। सिंधु पेरिस ओलंपिक की तैयारियों को देखते हुए इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रही हैं। भारतीय पुरुष टीम का लक्ष्य अपना खिताब बनाये रखना रहेगा हालांकि ये आसान नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों एच एस प्रणय , लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत पर अहम जिम्मेदारी रहेगी। भारत को बेहद कठिन ‘ग्रुप आफ डैथ’ मिला है जिसमें कई बार की विजेता इंडोनेशिया, थाईलैंड और इंग्लैंड है। भारत को पहला मुकाबला थाईलैंड से खेलना है जिसमें मौजूदा विश्व चैम्पियन कुंलावुत वितिदसर्न और युवा पी तीरारात्साकुल हैं। वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की टीम में जोनाथन क्रिस्टी और एंथोनी जिंटिंग जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। इनके अलावा मुहम्मद रियान अर्दियांतो और फजर अल्फियान की सातवीं रैंकिंग वाली जोड़ी भी इस टीम में है। प्रणय ने कहा ,‘‘ यह मुकाबला होगा क्योंकि अधिकांश टीमों में तीन मजबूत एकल खिलाड़ी और दो युगल खिलाड़ी हैं।’’ प्रणय इस सत्र के पहले हाफ में फिटनेस समस्याओं से परेशान रहे हैं हालांकि हाल ही में चीन के लू गुआंग जू को हराकर वह फॉर्म में लौटे हैं। वहीं लक्ष्य सेन फ्रेंच ओपन और ऑल इंग्लैंड में सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं। वहीं तीसरे एकल की कमान प्रियांशु राजावत के पास रहेगी। दूसरी ओर युगल में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के अलावा ध्रुव कपिला और अर्जुन एमआर दूसरी जोड़ी होगी। वहीं उबेर कप में महिला खिलाड़ी अष्मिता चालिहा भारत की युवा टीम का नेतृत्व करेंगी। इस टीम में राष्ट्रीय चैम्पियन अनमोल खरब, ईशारानी बरूआ और तन्वी शर्मा भी शामिली हैं। महिला वर्ग में भारत को ग्रुप ए में कनाडा, चीन और सिंगापुर के साथ रखा गया है। गिरजा/ईएमएस 26अप्रैल 2024