खेल
27-Apr-2024
...


लखनऊ (ईएमएस)। लखनऊ सुपर जाइंट्स के सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम ने कहा है कि युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने नेट अभ्यास शुरु कर दिया है और वह शीघ्र ही खेल में भी वापसी करेंगे। मयंक ने इस आईपीएल सत्र में पदार्पण के साथ ही पहले 2 मैचों में अपनी तूफानी रफ्तार से टीम को जीत दिलायी थी पर तीसरे मैच में उनके पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके बाद से ही वह खेल से दूर हैं। इसके बाद डॉक्टरों ने मयंक को आराम की सलाह दी थी। अब वह तीन सप्ताह के आराम के बाद एक बार फिर नेट अभ्यास की ओर लौट गये हैं। 21 साल के इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले दो मैचों में लगातार 3-3 विकेट लिए और लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पार करके सभी को हैरान कर दिया था। कोच श्रीधरन ने कहा कि वह आज नेट में गेंदबाजी कर रहा है। हम देखेंगे कि वह कैसे गेंदबाजी करता है। वह फिर से खेलने के काफी करीब है ये तो तय है। कोच ने कहा कि मैंने पिछले लगभग एक महीने से उनके साथ काम किया है। वह बहुत परिपक्व लगता है और वह अपने शरीर को अच्छी तरह से जानता है जो एक युवा तेज गेंदबाज के लिए बहुत अच्छी बात है। गिरजा/ईएमएस 27अप्रैल 2024