खेल
28-Apr-2024
...


विराट तीसरे या चौथे नंबर पर उतरें नई दिल्ली (ईएमएस)। आईपीएल में इस बार अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए सबसे अधिक रन बनाये हैं और वह ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। विराट ने इस दौरान एक शतक भी लगाया है। इससे विराट की आगामी टी20 विश्वकप के लिए जगह पक्की मानी जा रही है। वहीं पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा को भारत के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए जबकि विराट कोहली को तीसरे नंबर पर आना चाहिए। हरभजन ने कहा कि शीर्ष स्तर पर बाएं-दाएं संयोजन ठीक रहेगा। यदि 6 से 7 ओवर खेले जाते हैं और ऐसे में यदि हमारे पास शिवम दुबे जैसा खिलाड़ी है, तो वह नंबर 3 पर आ सकता है। ऐसे में विराट 4 नंबर पर उतरें। कोहली एक महान खिलाड़ी हैं , वह किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं पर टीम हित पहले आता है। वह भी इस बात से ही सहमत होंगे। वहीं एक अन्य पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई चयनकर्ताओं को तीन स्पिनर और इतने ही तेज गेंदबाज चुनने को कहा। उन्होंने कहा, अगर आप इस टूर्नामेंट को जीतना चाहते हैं, तो पांच विकेट लेने वाले विशेषज्ञ गेंदबाज रखें, यह आसान है। एक टीम का पतन समझौता बिंदु से होता है। आपके पास बिश्नोई, कुलदीप और जडेजा के रूप में तीन स्पिनर हैं। वहीं मयंक यादव अगर फिट हैं, तो इस टीम में आ सकते हैं। खलील अहमद, मुकेश कुमार, मोहसिन खान को भी होना चाहिए। उन्होंने कहा, भारत के पास बहुत सारे विकल्प हैं और उन्हें समझौता नहीं करना चाहिए और ऐसे खिलाड़ियों को शामिल करना चाहिए जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकें। आप सभी विश्व कप विजेता कप्तानों के बारे में सोचें, वे गुणवत्तापूर्ण गेंदबाजी विकल्पों को ही चुनेंगे यही जीत की कुंजी है। गिरजा/ईएमएस 28 अप्रैल 2024