क्षेत्रीय
28-Apr-2024
...


इन्दौर (ईएमएस) 110 करोड से भी ज्यादा के इन्दौर नगर निगम में हुए फर्जी बिल घोटाला मामले में एमजी रोड़ थाना पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज कर मोहम्मद साजिद, निवासी खजराना नगर, मोहम्मद सिद्दीकी, निवासी मदीना नगर और राहुल वडेरा निवासी आशीष नगर को आरोपी बना इन पर 420 सहित धोखाधड़ी की अन्य धाराओं में केस दर्ज करते पुलिस ने इनकी धरपकड़ कार्रवाई भी शुरू कर दी है। रविवार की अल सुबह पुलिस ने निपानिया स्थित आरोपी राहुल वडेरा के घर पर दबिश दे सर्चिग कार्रवाई शुरू की मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। बता दें कि करोड़ों के इस फर्जी बिल घोटाले में वर्ष 2015 से वर्ष 2022 तक 107 करोड़ रुपए के बिल फर्म नींव कंस्ट्रक्शन (मो. साजिद), ग्रीन कंस्ट्रक्शन (मो. सिद्दीकी), किंग कंस्ट्रक्शन (मो. जाकिर), क्षितिज इंटरप्राइजेस (रेणु वडेरा) और जाह्नवी इंटरप्राइजेस (राहुल वडेरा) इन पांच फर्मों ने प्रस्तुत कर 79 करोड़ का भुगतान भी प्राप्त कर लिया था। इनके खिलाफ नगर निगम एफआईआर दर्ज करवा चुका है। आनन्द पुरोहित/ 28 अप्रैल 2024