क्षेत्रीय
28-Apr-2024
...


इन्दौर (ईएमएस) रोड खुदाई के दौरान गैस लीकेज होने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास की निवासियों और राहगीरों को प्रभावित स्थल से दूर हटाया क्षेत्र कोई सील करते गैस एजेंसी को सूचना दे तत्काल रिपेयरिंग कार्य हेतु सक्षम कर्मचारियों को बुलवा लिकेज बन्द करवाया अन्यथा अनहोनी के साथ बड़ा हादसा हुआ सकता था। घटना राऊ थाना क्षेत्र के रंगवासा चौराहे की है। जहां अवंतिका गैस लिमिटेड की पाइप लाइन डली हुई है। बताया जा रहा है कि रंगवासा रोड निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में अचानक अवंतिका गैस लिमिटेड की पाइपलाइन लीकेज हो गई जिससे काफी मात्रा में गैस लीकेज होने लगी। सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने सबसे पहले तो गैस कंपनी के कर्मचारियों को सूचित कर गैस सप्लाई बंद कराई। उसके बाद प्रभावित स्थल को बैरिकेड लगाकर सुरक्षित करते रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर भेज क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया। इसके बाद अवंतिका गैस लिमिटेड की टीम को मौके पर बुलवा लीकेज ठीक करा पाइप लाइन को दुरुस्त करवा किसी बड़े हादसे की आशंका को टाल सैकड़ो लोगों के जान माल को सुरक्षित किया। इस सम्पूर्ण कार्रवाई में राऊ थाने इंदौर में पदस्थ निरीक्षक थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौड़, उप.निरीक्षक किशोर कुमार आरने, सहायक उप.निरीक्षक मनोहर सोलंकी, प्रधान आरक्षक रविंद्र, आरक्षक बीरबल,आरक्षक सुरेश लश्करी की भूमिका सराहनीय रही। आनन्द पुरोहित/28 अप्रैल 2024