व्यापार
28-Apr-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, प्राइस हाइक तत्काल लागू नहीं हो रही है और ग्राहकों पर ऑडी कारों की बढ़ी कीमत का बोझ 1 जून 2024 से पड़ेगा। कंपनी का कहना है कि ऑडी कारों के इनपुट कॉस्ट लगातार बढ़ रहे हैं, इसके बाद एक जून से अलग-अलग मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। बता दें कि ऑडी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक कारें हैं और इनमें सबसे सस्ती ऑडी क्यू3 है। इसके साथ ही ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी ए8 एल, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक, साथ ही ऑडी ई-ट्रॉन जीटी, ऑडी क्यू8 50 ई-ट्रॉन, ऑडी क्यू8 55 ई-ट्रॉन जैसी इलेक्ट्रिक कारें भी हैं। कीमतों की बढ़ोत्तरी पर ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन का कहना है कि इनपुट के बढ़ता खर्च की वजह से हम अपनी कारों की कीमतें 2 फीसदी तक बढ़ाने के लिए मजबूर हैं और यह बढ़ोतरी 1 जून, 2024 से प्रभावी होगी। पिछले वित्त वर्ष बेचीं 7 हजार से ज्यादा कारें यहां बताना जरूरी है कि ऑडी इंडिया ने वित्त-वर्ष 23-24 में कुल मिलाकर 33 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 7027 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, बीते वित्त वर्ष में उसके प्री-ओन्ड कार बिजनेस ‘ऑडी अप्रूव्ड: प्लस’ में भी 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आशीष दुबे / 28 अप्रैल 2024