राज्य
28-Apr-2024


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस आफ ला सेंटर (सीएलसी) में बृहस्पतिवार को उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर प्राध्यापिका और छात्र में विवाद हो गया। प्राध्यापिका की किसी टिप्पणी से आहत छात्र ने उनको वीडियो पर अपनी बात दोहराने को कहा, इसके बाद छात्र का आरोप है कि प्राध्यापिका ने दांतों से उसके हाथ पर काट लिया। छात्रों ने सीएलसी में प्रदर्शन किया। वे प्राध्यापिका को कक्षा से हटाने की मांग करने लगे। इसके बाद डीयू प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। प्राध्यापिका और छात्र दोनों ने लिखित में शिकायत की है। इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। प्रथम वर्ष में अध्ययनरत पीड़ित छात्र ने बताया कि वे काम से बाहर थे। इसके चलते कक्षाओं के लिए नहीं जा पाए। उन्होंने दावा किया कि महीने की शुरुआत में वे कक्षा में गए थे। जब वे करीब 15 दिन बाद लौटे तो प्राध्यापिका ने उनकी हाजिरी लेने से इन्कार कर दिया। छात्र का आरोप है कि उनकी बेइज्जती की गई। उनसे कहा गया कि वे एक भी दिन कक्षा में नहीं आए, इसलिए उनकी हाजिरी नहीं ली जाएगी। वे कक्षा से बाहर चले गए, उन्होंने दावा किया कि जाते-जाते प्राध्यापिका ने उनके परिवार को लेकर टिप्पणी की। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ ईएमएस/28/ अप्रैल /2024