राज्य
28-Apr-2024


- सिविल सर्जन को नर्सो से कुछ और चाहिए मुरैना (ईएमएस)। जिला अस्पताल की नर्सो ने अपर कलेक्टर के पास शिकायत की है। मुरैना में पदस्थ सिविल सर्जन और उसके बाबू की शिकायत की गई है। नर्सों ने अपनी शिकायत में कहा है। सिविल सर्जन द्वारा रात में शराब पीकर फोन लगाया जाता है।सिविल सर्जन का बाबू काम अटकाता है। नर्स को कहा जाता है, साहब को सुविधा शुल्क नहीं चाहिए।सिविल सर्जन को कुछ और चाहिए है। कुछ और देकर साहब को प्रसन्न करो। पहली बार बड़ी संख्या में नर्स इकट्ठी होकर अतिरिक्त कलेक्टर के पास पहुंची। सभी ने मिलकर सिविल सर्जन को तत्काल हटाने की मांग की है। सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस तोमर का कहना है, निराधार शिकायत की गई है। कुछ डॉक्टरों के हित नहीं सध रहे हैं। जिसके कारण वह झूठी शिकायत करा रहे हैं। एसजे/ 28 अप्रैल 24