राज्य
28-Apr-2024


मंदसौर (ईएमएस)। मंदसौर जिले की शिवना नदी औद्योगिक प्रदूषण से भयंकर रूप से दूषित हो चुकी है। नदी मे पानी नहीं दिखता है,इसके ऊपर जलकुंभी होने से नदी हरियाली के कारण दिखती है। यह नदी विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के पास बहती है। 2002 में राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में इसे शामिल किया गया था।करोड़ों रुपए इसमें खर्च भी किए गए। इसके बाद भी नदी के पर्यावरण में कोई सुधार नहीं आया।औद्योगिक प्रदूषण के कारण, नदी पूरी तरीके से दूषित हो गई है। एसजे/ 28 अप्रैल 24