खेल
28-Apr-2024
...


शाम 7: 30 से शुरु होगा मैच कोलकाता (ईएमएस)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम यहां सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी। दोनो ही टीमों के बीच ये मुकाबला रोमांचक होना तय है। केकेआर की टीम का प्रदर्शन इस आईपीएल सत्र में शानदार रहा है और वह 8 मैच में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ ही तालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं दिल्ली की टीम ने शुरुआती हार के बाद 10 में से अपने पांच मैच जीतकर 10 अंक हासिल किये हैं और वह तालिका में पांचवे नंबर पर हैं। पिछले पांच में से चार मैच जीतकर दिल्ली के हौंसले बुलंद हो गये हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनो ही टीम के बीच अब तक आईपीएल में कुल 33 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से दिल्ली ने 15 और कोलकाता ने 17 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मैच का परिणाम नहीं निकला। इससे साफ है कि दोनों टीमों तकरीबन बराबरी पर हैं। केकेआर ने इस सत्र में एक मैच में दिल्ली का 106 रनों से हराया था। ऐसे में दिल्ली का लक्ष्य इस मैच को जीतकर हिसाब बराबर करना रहेगा। दिल्ली के लिए सकारात्मक बात ये है कि उसके बल्लेबाज और गेंदबाज अब लय में आ गये हैं। उसके कप्तान ऋषभ पंत अपने पुराने अंदाज में खेल रहे हैं जबकि युवा जेक फ्रेसर-मैकगुर्क जबरदस्त फार्म में हैं। फ्रेसर ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ तेजी से अर्धशतक लगाकर मैच में अंतर पैदा किया। वहीं केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के लय में नहीं होने से टीम की परेशानी बढ़ गयी है। केकेआर के पास सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी जैसे सलामी बल्लेबाज हैं जिनपर दिल्ली को अंकुश लगाना होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बल्लेबाजों को सहायता मिलती है पर स्पिनर को खेलना यहां आसान नहीं होता। ऐसे में केकेकार के बल्लेबाजों को दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव से सतर्क रहना होगा। वहीं दिल्ली के बल्लेबाजों को केकेआर के स्पिनर सुनील नरेन से सावधान रहना होगा। आईपीएल के इतिहास में अब तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कुल 91 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 54 मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इस बार जमकर रन बने हैं। यहां इस सत्र में हर मैच में 200 से ज्यादा रन बने हैं और लक्ष्य हासिल भी हो रहा है। यहां पिछले मैच में पंजाब ने 262 रन का लक्ष्य हासिल कर केकेआर को हराया था। ऐसे में इस मैच में भी बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन और मुजीब उर रहमान. दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी साव, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख दार सलाम, विक्की ओस्टवाल, एनरिच नोर्किया, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, ललित यादव, जेक फ्रेसर-मैकगुर्क। गिरजा/ईएमएस 28अप्रैल 2024