क्षेत्रीय
28-Apr-2024
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) । शहर के नया बाजार गणेश कालोनी में स्थित श्री दिगंबर जैन महावीर जिनालय प्रयास के प्रथम वार्षिकोत्सव एवं उपकार दिवस के अवसर पर कंपू स्थित महावीर भवन में श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल ग्रेटर ग्वालियर के तत्वावधान में 28 से 30 अप्रैल तक तीन दिवसीय श्री रत्नत्रय, पंच बलायती एवं 64 रिद्धि महामंडल विधान का भव्य आयोजन पंडित प्रद्युम्न कुमार जैन (मुजफ्फरनगर) के मंगल सानिध्य और विधानाचार्य पंडित सुनील धवल एवं पंडित अनिल धवल (भोपाल) के निर्देशन में आज रविवार को जैन ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया गया। इस पहले भगवान जिनेंद्र की पालकी शोभायात्रा निकाली गई। सुबह श्री दिगंबर जैन महावीर जिनालय प्रयास से गाजे-बाजे व ध्वज-पताकाओं के साथ चांदी की आकर्षक पालकी में भगवान जिनेंद्र को विराजित कर जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। भगवान जिनेंद्र के आगे भजनों पर श्रद्धालु चंवर डुलाते चल रहे थे। वही इंद्राणियां मस्तक पर मंगल कलश धारण कर भजन गा रही थी। नया बाजार से शोभायात्रा चलकर आयोजन स्थल महावीर भवन पहुंची। तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ ध्वजारोहण वीरेंद्र कुमार अभिषेक डॉ विवेक जैन परिवार और विधान के मंडप का उद्घाटन सुनील जी संचित कुमार शास्त्री मुरार अहिंसा डायमंड परिवार ने किया। वही मंत्रो की धुनि के साथ विधान कर्ता परिवार के व्रजसेन जैन मनोज जैन मनीष अमिता जैन सहित इंद्रा ने भक्तिमय कलशों से भगवान जिनेंद्र का जलभिषेक किया। *रत्नत्राय मंडल विधान में पूजन के साथ चढ़ाए महाअर्घ्य, भक्ति झूमे भक्त* विधान अनुष्ठान के प्रतिष्ठाचार्य पंडित प्रद्युम्न कुमार जैन (मुजफ्फरनगर) के मंगल सानिध्य और विधानाचार्य पंडित सुनील धवल एवं पंडित अनिल धवल (भोपाल) के निर्देशन में रत्नत्रय मंडल विधान के सज्जे मांडना पर विधान कर्ता व्रजसेन जैन मनोज जैन मनीष जैन, दिलीप कुमार मंजूलता जैन, अजय जैन, देवेंद्र कुमार मोहन जैन, शिखरचंद रजनी जैन परिवार सहित इंद्रा इंद्राणी के साथ जैन समाज के समाजजनों ने संगीतमय भक्ति के साथ सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान और सम्यक चारित्र की महापूजन अर्चना के साथ भगवान जिनेंद्र के समक्ष महाअर्घ्य समर्पित करें। *आज और कल भी विधान होगा आयोजित, शाम होगे सांस्कृतिक कार्यक्रम* संस्थान के अध्यक्ष संजय जैन और कार्यक्रम के प्रचार संयोजक रवि जैन ने बताया की कार्यकम स्थल महावीर भवन में 29 अप्रेल को सुबह जाप्य, भगवान जिनेंद्र का अभिषेक के साथ पंच बलायती विधान होगा। साथ ही 09 बजे से प्रवचन होगे। 30 अप्रैल को सुबह 07 भगवान जिनेंद्र का अभिषेक के साथ 64 रिद्धि सिद्धि विधान के होगा। साथ ही भगवान जिनेद्र को वापस महावीर जिनालय प्रयास में विराजित के साथ समापन होगा।