क्षेत्रीय
28-Apr-2024
...


11वीं 87 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर लिया था 12वीं में एडमिशन भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में रहने वाले एक होनहार छात्र द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। छात्र के इस साल 11वीं की परीक्षा में 87 प्रतिशत नंबर आये थे, जिससे परिवार वाले काफी खुश थे। 27 अप्रैल को शनिवार दोपहर छात्र ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे इलाज के लिये हॉ्स्पिअल पहुंचाया गया था, जहॉ इलाज के दौरान रविवार अल सुबह उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिव नगर में रहने वाले मनोज सिंह ठाकुर इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं। उनके परिवार में पत्नि और तीन लड़के, तीन लड़की सहित छह बच्चे है। सभी बच्चो में उनके तीसरे नंबर के 17 वर्षीय बेटे राजा सिंह ठाकुर को पढ़ाई का बेहद शौक था। हाल ही में राजा ने 11 वीं कक्षा बहुत अच्छे नंबरो से पास कर 12वी में एडमिशन लिया था। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि पढ़ाई में होशियार राजा का सपना आर्मी में जाने का था। इसके लिये वह पढ़ाई के साथ ही शारीरिक तौर पर भी मेहनत करता था। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे उसने घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया था। बाद में जब परिवार वाले उसे उल्टियां करता देख इलाज के लिये पहले भोपाल मेमोरियल अस्पताल फिर हमीदिया लेकर पहुंचे जहॉ उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार रविवार अलसुबह 4 बजे उसकी मौत हो गई। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। कारणो की जॉच में जुटी पुलिस का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। परिवार वाले भी बेटे के आत्मघाती कदम से सदमें में है। परिवार वालो का कहना है की राजा ने जहर खाने से पहले बहनों से अच्छे से बातचीत कर रहा था। और उसने कभी किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जॉच टीम ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है। अधिकारियो का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही कारण सामने आ सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 28 अप्रैल