क्षेत्रीय
28-Apr-2024
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | सिंधिया स्कूल, दुर्ग, ग्वालियर में इंडियन पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस के अंतर्गत आज भी नौ मैच खेले गए। कल से नॉकआउट मैच प्रारंभ हो जाएंगे। पहले की तरह विभिन्न मैचों के लिए विद्यालय के तीन क्रिकेट फील्ड का चयन किया गया था जिसमें आज तीन-तीन मैच खेले गए। ये सभी मैच 20-20 ओवर के थे। आज के पहले मैच में मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल, राइ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 94 रन ही बनाए। इसके जवाब में मेयो कॉलेज, अजमेर की टीम ने 12.5 ओवर में छह विकेट खोकर 95 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर यह मैच चार विकेट से जीत लिया। दूसरे मैच में वेल्हम बॉयज स्कूल, देहरादून ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।पंजाब पब्लिक स्कूल,नाभा की टीम 19.5 ओवरों में 110 रन ही बना सकी।वेल्हम बॉयज स्कूल के खिलाड़ी अधिराज ने पंजाब पब्लिक स्कूल,नाभा के खिलाफ हैट्रिक लिया।वेल्हम बॉयज स्कूल,देहरादून ने दो विकेट खोकर यह लक्ष्यआसानी से प्राप्त करके इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। तीसरा मैच सिंधिया स्कूल औरअसम वैली, तेजपुर, असम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए असम वैली स्कूल ने18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए। इसमें सिंधिया स्कूल के यश ने 4 विकेट और सारांश ने तीन विकेट चटकाए। यह लक्ष्य सिंधिया स्कूल के खिलाड़ियों ने 11.1 ओवर में दो विकेट खोकर प्राप्त कर लियाऔर इस प्रकार सिंधिया स्कूल ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। सिंधिया स्कूल की ओर से यश ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली। एक अन्य मैच में राजकुमार कॉलेज, रायपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 191 रन बनाए। राजकुमार कॉलेज, रायपुर की ओर से वेदांश ने 89 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल,इंदौर ने 19.4 ओवर में 109 रन पर अपने सभी विकेट खो दिए और इस प्रकार राजकुमार कॉलेज,रायपुर यह मैच 82 रनों से जीत गया। एक मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम और डेली कॉलेज, इंदौर के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए डेली कॉलेज, इंदौर ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 112 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम, नई दिल्ली 20 ओवरों में पाँच विकेट पर मात्र 110 रन ही बना सकी ।डेली कॉलेज के दानिश ने चार विकेट लिएऔर इस प्रकार डेली कॉलेज दो रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। एक अन्य मैच में बिरला पब्लिक स्कूल, पिलानी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लियाऔर उसके सभी खिलाड़ी मात्र 15.5 ओवरों में 65 रन पर ही आउट हो गए। बी.के. बिरला इंटरनेशनल स्कूल, पुणे ने बिना विकेट गँवाए इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। मेयो कॉलेज अजमेर की टीम ने टॉस जीतकर 20 ओवरों में 113 रन बनाए और हैदराबाद पब्लिक स्कूल को 114 रनों का लक्ष्य दिया। हैदराबाद पब्लिक स्कूल, बेगमपेट ने 16.2 ओवरों में तीन विकेट पर यह लक्ष्य हासिल कर मैच को जीत लिया। आज खेले गए एक अन्य मैच में राजकुमार कॉलेज,रायपुर का मुकाबला लॉरेंस स्कूल, सनावर के साथ हुआ।पहले खेलते हुए लॉरेंस स्कूल, सनावर ने 18 ओवरों में 10 विकेट पर मात्र 82 रन बनाए।इसके जवाब में राजकुमार कॉलेज, रायपुर ने13.1 ओवर में एक विकेट पर 86 रन बनाकर यह मैच नौ विकेट से जीत लिया। राजकुमार कॉलेज की ओर से रचित ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली। एक अन्य मैच में असम वैली स्कूल, तेजपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.1 ओवर में10 विकेट पर 66 रन बनाए। जिसके जवाब में संस्कार वैली स्कूल, भोपाल ने 14.2 ओवरों में 7 विकेट पर 70 रन बनाकर यह मैच तीन विकेट से जीत लिया।