राज्य
28-Apr-2024
...


शाजापुर (ईएमएस)। गौरैया संरक्षण दृष्टि समन्वित ई गौरैया टीम द्वारा बेज़ुबान पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे और ज्वार-बाजरे के दाने का वितरण किया जा रहा है, ताकि घरों की छत, आंगन, बालकनी, मंदिर, मस्जिद, कार्यालयों, विद्यालयों में आकर पक्षी अपनी भूख और प्यास बुझा सकें। टीम द्वारा वर्ष 2018 से निरंतर ग्रीष्मकाल में पक्षियों के लिए दाना-पानी अभियान चलाया जा रहा है जिसमें टीम के सदस्य विभिनन स्थानों पर सकोरे लगा रहे हैं तथा पक्षियों के लिए ज्वार बाजरे के दाने वितरित कर रहे हैं। इसी अनुक्रम में एमएलबी उमावि परिसर में संकुल प्राचार्य आशा श्रीवास्तव ने सकोरे लगाकर अभियान की शुरुआत की, जो वर्षाकाल तक जारी रहेगा। ई गौरैया टीम के संयोजक लोकेश राठौर ने बताया कि ग्रीष्मकाल सभी के समन्वित प्रयासों से पांच हजार सकोरे लगाने का लक्ष्य नियत किया गया है। टीम के वरिष्ठ सदस्य संजय कुमार सोनी, सज्जाद अहमद कुरैशी, दीपक शर्मा, अरूण शर्मा, जगदीश भावसार, आशीष सक्सेना, केआर परमार, आरपी भिलाला, नरेंद्रसिंह राजपूत, गिरीशनाथ, बीएल मालवीय, दिलीप जायसवाल, किशोर किडोले, प्रेम राणा, विनोद बैरागी ने मूक पक्षियों के लिए दाना-पानी के प्रबंध का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर केएस बुंदेला, शिवनारायण कराड़ा, महेश शर्मा, लाखनसिंह, राजेंद्र नामदेव आदि उपस्थित थे। /ईएमएस / 04/28/2024