राज्य
28-Apr-2024
...


शाजापुर (ईएमएस)। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शाजापुर द्वारा कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिला सचिव प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बाजार में उपलब्ध दूध में मिलावट रोकने के लिए प्रभावकारी कदम उठाकर मिलावट के विरुद्ध तुरन्त करने की मांग की गई। कृष्णकांत पंड्या ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि दूध की मांग आपूर्ति में भारी अन्तर होने से दूध में मिलावट का धंधा बिना रोकटोक के चल रहा है। दूध का मप्र राज्य में उत्पादन और मांग में अन्तर है, इस कारण दुग्ध व्यवसायी दूध में न केवल पानी की मिलावट करते हैं, बल्कि कैमिकल का उपयोग कर नकली दूध बनाकर भी बेचा जा रहा है, जिससे बच्चों और अन्य लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले में फूड इंसपेक्टर की नियुक्ति नही की गई है एवं स्टॉफ की कमी के अभाव में नकली दूध के कारोबार पर रोक नही लग पा रही है। ऐसे में जिले में फूड इंसपेक्टर एवं स्टॉफ के अन्य के सभी पदों की रिक्तियां तत्काल भरी जाएं। दूध में मिलावट रोके जाने हेतु फूड टेस्टिंग मोबाइल यूनिट जिले में प्रभावी ढंग से कार्य करे यह सुनिचित कराया जाए, दूध में मिलावट करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध प्रभावी अभियोजन कार्रवार्ई न्यायालय में कराई जाए, जिला स्तर पर दूध में मिलावट करने वालों को रोकने के लिए फूड निरीक्षक, एसडीएम, थाना प्रभारी अथवा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की स्थायी विशिष्ट सेल बनाई जाए, फ्लाइंग स्क्वोड प्रत्येक जिले में बनार्ई जाए जिसमें ग्राहक पंचायत संगठन का प्रतिनिधि भी सहयोग करने हेतु शामिल किया जाए, जिले में दूध टेस्टिंग सेन्टर बनाएं जाएं ताकि शहर में प्रवेश करने वाले दूध वालों के दूध की मौके पर ही टेस्टिंग की जा सके। दूध में मिलावट करने वाले व्यक्तियों पर मिलावट का प्रकरण बनाए जाने पर दैनिक समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशन किया जाना उचित होगा ताकि ग्राहक जागरूक एवं सतर्क रह सकें। ज्ञापन देते समय दीपक कलजोरिया, रवि गोठी आदि उपस्थित थे। /ईएमएस / 04/28/2024