राज्य
28-Apr-2024


गिरिडीह (ईएमएस)। अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व जन जागरूकता को ले गिरिडीह जिला प्रशासन के निर्देश पर पांच तरह के स्लोगन वाले स्टीकर/पोस्टर बनवाया है. गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर समस्त जिले में वितरित करने के लिए पोस्टर जिला प्रशासन को सौंप दिया. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए संस्था हरसंभव आगे रहती है. आम चुनाव को लेकर चेंबर मतदाता जागरूकता को ले दृढ़ संकल्पित है. चेंबर ने जिला प्रशासन के आदेशानुसार गिरिडीह जिले के लिए पांच तरह के पोस्टर प्रशासन को सौंप दिया है.नगर निगम क्षेत्र के लिए पोस्टर चेंबर ने मधुबन वेजिस में रखे गए हैं. उन्होंने शहरी क्षेत्रों के सभी व्यवसायियों से अनुरोध किया है कि वह मधुबन वेजिस से स्टीकर पोस्टर कलेक्ट कर अपने प्रतिष्ठान या अपने वाहन में लगायें, ताकि मतदाता जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन को सहयोग हो सके. राजेश कुमार/ ईएमएस/ 28 अप्रैल 2024