राज्य
28-Apr-2024
...


गुंडाई वाला वीडियो वायरल होने के बाद हुई दंबग पर कार्रवाई आरोपी से .32 बोर की पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हरिद्वार (ईएमएस)। मकान के विवाद में अपने साथियों के साथ मिलकर एक परिवार को गुंडाई दिखाते हुए पिस्टल हवा में लहराना युवक को मंहगा पड़ गया। युवक की गुंडाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो जाने के बाद एसएसपी के आदेश पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने एक .32 बोर की पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरमाद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पीडित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। लखनौता झबरेडा चैकी प्रभारी नीरज रावत ने बताया कि लोकेश पुत्र रकम सिंह निवासी रामनगर लखनौता झबरेड़ा हरिद्वार ने 25 अप्रैल 24 को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि मकान के विवाद को लेकर कुलवीर पुत्र महेन्द्र निवासी रामनगर लखनौता झबरेड़ा हरिद्वार अपने पांच अन्य साथियों के साथ उसके घर पर पहुंचा। आरोप है कि कुलवीर ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए पिस्टल निकाल कर हवा में लहराते हुए धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधाार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है किसी ने कुलवीर का हवा में पिस्टल लहराते हुए धामकी देने का पूरा मामला मोबाइल में कैद कर लिया और उसको सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो को एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तार के निर्देश दिये। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष झबरेड़ा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने मुखबिर की मदद लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस टीम ने सूचना पर आरोपी कुलवीर पुत्र महेन्द्र निवासी रामनगर लखनौता झबरेड़ा जिला हरिद्वार को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने .32 बोर की पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। (फोटो-06) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/28 अप्रैल 2024