क्षेत्रीय
29-Apr-2024


महोबा(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र मे कल देर शाम अवैध असलहो से लैस बाईक सवार चार बदमाशों ने एकसराफा ब्यापारी को तमँचा अडाकर लूट लिया. बदमाश उससे करीब चार लाख रूपये कीमत के सोने और चाँदी के आभूषण लूट कर ले गए.घटना से इलाके मे सनसनी का माहौल है. पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया की कुलपहाड कस्बे का निवासी राजेंद्र कुमार सोनी अजनर मे सोने चाँदी के आभूषणो की दुकान खोले है. जिसके लिए वह प्रतिदिन टेक्सी से आता-जाता था.कहा गया है की रोज की तरह वह कल दुकान बंद करके ज़ब वह एक टेक्सी मे सवार होकर घर आ रहा था तभी कुलपहाड बेलाताल मार्ग मे रेलवे अंडर पास के निकट पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने गाड़ी को रोका और उसमे सवार सराफा ब्यापारी को सीने मे तमंचा अड़ा कर आभूषणो से भरा उसका बैग छीन लिया.इसके बाद चारो लुटेरे अपनी बाइको मे सवार होकर भाग गए. पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि बदमाश उक्त सराफा ब्यापारी के पास से करीब 2किलो ग्राम चाँदी व् 30 ग्राम सोने के ज़ेवर, 20 हज़ार रूपये नकदी व् मोबाइल फोन लूट ले गए.ताकि वारदात कि सूचना तत्काल पुलिस को न दी जा सके. उधर घटना के करीब आधा घंटे बाद ब्यापारी ने किसी प्रकार कोतवाली पहुंच पुलिस को मामले से अवगत कराया. सीओ ने बताया कि खबर पाकर पुलिस ने तत्काल मोके पर पहुंच बदमाशों कि खोजबीन की है किन्तु उनका कहीं अता पता नहीं लग सका है. पुलिस सुराग रसी करके लुटेरों कि गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. मालूम रहे कि जिले मे तीन महीने के भीतर सराफा ब्यापारी से लूट की यह दूसरी बड़ी वारदात है. इसके पहले यहां पनवाड़ी कस्बे मे बदमाशों ने एक सराफा ब्यापारी से लाखों रूपये के सोने व् चाँदी के आभूषण लूट कर उसे गोली मार दी थी. ब्यापारी की इलाज के दौरान उक्त मौत हो गयी थी.बढ़ती आपराधिक वारदातो से यहां लोगो मे ख़ौफ़ का माहौल है. हरीकृष्ण पोद्दार