क्षेत्रीय
29-Apr-2024


कल्याण, (ईएमएस)। आवारा कुत्तों से हर कोई परेशान है. खासकर शाम ढलते ही सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक शुरू हो जाता है. वाहन चालकों या राह चलते लोगों पर उन कुत्तों द्वारा आक्रमण करने से कई लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इस बीच कल्याण पूर्व के हनुमान नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना घटी है. दरअसल खबर है कि एक आवारा कुत्ते ने 14 लोगों को काट लिया. यह घटना रविवार शाम करीब सात बजे की बताई जा रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि घायलों में आठ बच्चे शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए कल्याण के रुक्मिणी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद नागरिक कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) प्रशासन से उक्त इलाके में आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. संतोष झा- १०.०५/२९ अप्रैल/२०२४/ईएमएस