29-Apr-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा कि जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रुप से होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम में पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ ही दो कलाई के स्पिनरों को भी शामिल किया जाना चाहिये। पठान ने कहा कि ऐसे में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव जैसे कलाई के स्पिनरों को टीम में रखा जाना चाहिये। पठान ने कहा, ‘विश्वकप के लिए आपको पांच अच्छे गेंदबाजों की जरूरत है। इसके साथ ही आप विकेटकीपिंग विकल्प में किसे रख रहे हैं। ये भी देखना होगा। साथ ही कहा कि जब आप रविंद्र जडेजा को आठवें नंबर और बतौर स्पिन ऑलराउंडर रखते हैं तो दो कलाई के स्पिनरों भी रखा जाना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘मैं दो कलाई के स्पिनरों को खेलते हुए देखना चाहूंगा जो मेरी अंतिम एकादश में बिश्नोई और कुलदीप होंगे। अगर आप बिश्नोई के आंकड़े देखो तो जब भी वह खेला है उसने अच्छा प्रदर्शन किया है। पठान के अनुनासर युजवेंद्र चहल की विश्व कप टीम में जगह नहीं बनती है हालांकि अभी वह आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हां, हम इस समय आईपीएल के प्रदर्शन की वजह से चहल के बारे में बात कर रहे हैं पर उनका क्षेत्ररक्षण बेहद कमजोर है। अगर आपको क्षेत्ररक्षण में संतुलन बनाना है तो आपको देखना होगा कि एक गेंदबाज एक विशेष जगह पर कहां गेंदबाजी कर सकता है। पठान ने कहा कि तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की कमान संभालेंगे पर बुमराह के अलावा आपको कम से कम दो और तेज गेंदबाज चाहिए जो नियमित अंतिम एकादश का हिस्सा बन सके। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या तेज गेंदबाजी संयोजन की है। संयोजन तय करना बहुत ही अहम है इसलिये अनुभव को वरीयता देनी चाहिए। पठान ने कहा, ‘बुमराह के साथ इस समय मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को ही रखा जा सकता है क्योंकि अनुभवी मोहम्मद शमी अभी फिट नहीं हैं। गिरजा/ईएमएस 29 अप्रैल 2024