29-Apr-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 70 रनों की पारी खेलने के साथ ही एक अहम उपलब्धि अपने नाम की है। विराट ने इस पारी के साथ ही अपने 500 रन पूरे किये। वह इस सत्र में इतने रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। विराट ने अपनी इस पारी के दौरान और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। विराट इसी के साथ ही आईपीएल इतिहास में सातवीं बार इस आंकड़े तक पहुंची है। गुजरात ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए पर आरसीबी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में ही मैच जीत लिया। विराट ने 44 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाये। इसी के साथ ही विराट के अब आईपीएल में अब पूरे 500 रन हो गए हैं। उन्होंने 10 पारियों में 71.42 की औसत और 147.49 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं। कोहली ने इन मैचों में एक शतक और 4 अर्धशतक लगाये हैं। इस प्रकार वह ऑरेंज कैप की रैस में प्रबल दावेदार हैं क्योंकि कोई अन्य उनके करीब भी नहीं है। ऑरेंज कैप की रेस के दूसरे दावेदार गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 418 रनों के साथ ही दूसरे नंबर पर है। इस प्रकार विराट और साई सुदर्शन के बीच 82 रन का अंतर है। इस लिस्ट में संजू सैमसन 385 रन बनाकर तीसरे वह केएल राहुल 378 और ऋषभ पंत 371 रन बनाकर चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। गिरजा/ईएमएस 29 अप्रैल 2024