राज्य
29-Apr-2024


जयपुर (ईएमएस)। राजस्थान के भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में स्थित यश मोबाईल की दुकान पर हुई चोरी का भिवाड़ी पुलिस ने महज 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है चोरी में दो आरोपी शामिल थे जो अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए पहले छोटी चोरी किया करते थे. अब जब नशा ज्यादा बढ़ने लगा तो बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला पकड़े गए सोनू और मोनू घरों में सफेदी करने का काम करते थे लेकिन उससे उनकी नशे की लत का पूरा नही पड़ने से दोनो ने चोरी करना शुरू कर दिया। हालांकि मोबाईल की दुकान में हुई चोरी की घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी एसएचओ हरदयाल सिंह ने बताया की चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए करीब 50 सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई, जिन्हे जयपुर से गिरफ्तार कर भिवाड़ी लाया गया. वहीं दोनो आरोपी नशे के इतने आदि हो चुके है की इन्हे नशा नही मिलता है तो ये दोनो ही विचलित हो जाते है.हालांकि अभी पुलिस दोनो आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में लगी हुई है.उम्मीद है की इन सोनू मोनू से कुछ और भी खुलासे हो सके। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 29 अप्रेल 2024